By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
आमतौर पर जब भी किसी की मौत होती है तो घर पर गम का माहौल रहता है।
All Source: Meta AI
लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी जहां पर मौत को भी सेलिब्रेट किया जाता है।
इस देश में जब किसी की मौत होती है तो परिवार के लोग पार्टी देते हैं।
इस अनोखे देश का नाम अफ्रीका है जहां पर घाना में मौत का शौक नहीं मनाया जाता है।
इस देश में किसी परिवार में मौत होती है तो लोग फ्यूनरल पार्टी देते हैं।
इस दौरान लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं और नाच गाना भी करते हैं।
घाना में अंतिम संस्कार के दौरान ताबूत में मृत व्यक्ति से संबंधित आकृतियां बनाई जाती है।
माना जाता है कि फ्यूनरल पार्टी में जितने लोग आते हैं व्यक्ति उतना ही मिलनसार होता है।