By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
'जिगरा' एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने फ्यूचर प्लैनिंग पर कई खुलासे किए हैं। उनकी प्लानिंग में ज्यादा फिल्में बनाना, ज्यादा बच्चे पैदा करना और अलग-अलग घूमना शामिल है।
आलिया ने अपने फ्यूचर के प्लान्स के बारे में बात करते हुए कहा, ''उम्मीद है कि और भी ज्यादा फिल्में करूं, सिर्फ एक एक्ट्रेस के रूप में नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी।
एक्ट्रेस कहती हैं, "प्लानिंग में ज्यादा बच्चे, अलग-अलग जगहों की यात्राएं, हेल्दी, हैप्पी, सीधी-सादी, शांत, और प्रकृति से भरी जिंदगी भी शामिल है।"
आलिया ने अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी। इसी साल नवंबर में दोनों ने बेटी राहा का स्वागत किया।
IMDb के आइकन्स ओनली सेगमेंट में आलिया ने इस बारे में भी बात की कि वो अपनी बेटी राहा को उनकी और उनके पति रणबीर की कौन सी फिल्म दिखाना चाहेंगी।
उन्होंने बताया कि वो चाहेंगी कि राहा बड़ी होकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' देखे क्योंकि ये एक अच्छी फिल्म है और इसे बच्चे भी देख सकते हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस फिल्म में खुद के परफॉर्मेंस पर भले ही बहुत गर्व न हो लेकिन ये फिल्म गानों से भरी हुई है और मुझे लगता है कि ये राहा को बेहद पसंद आएगी।
उन्होंने कहा कि वो रणबीर की 'बर्फी' को भी उनकी बेटी राहा को दिखाना चाहूंगी। उन्होंने इसी बातचीत के दौरान ये भी बताया कि उन्हें राहा के साथ जॉयफुल मोमेंट्स फील होते हैं।