By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
लाल किले पर हल साल 15 अगस्त को हर साल तिरंगा फहराया जाता है।
All Source: Freepik
दिल्ली में स्थित लाल किला ऐतिहासिक धरोहर के साथ-साथ देश की शान भी है।
लाल किला करीब 250 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें पहले 6 दरवाजे थे।
लाल किला साल 2007 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है।
लाल किले को 1648 में मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा बनवाया गया था।
लाल किले 1638 से 1648 तक यह बनकर 10 सालों में तैयार हुआ।
वर्तमान में लाल किले के तीन दरवाजे हैं। दिल्ली दरवाजा, लाहौरी दरवाजा और खेजरी दरवाजा।
कहा जाता है कि लाल किला बनवाने में उस समय करीब 1 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था।