खूब जंक फूड खाकर भी कैसे फिट हैं तृप्ति? जानें यहां सीक्रेट

www.navbharatlive.com  Date-2024-02-19

By: Sneha Maurya Image Source: X

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक्ट्रेस निमरत कौर ने पवित्र स्नान किया है। 

निमरत कौर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि तृप्ति जंक फूड खाकर भी कैसे इतना फिट रहती हैं। 

कैसे फिट हैं तृप्ति

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रिक्ट डाइट लेने की बजाट बैलेंस डाइट लेना पसंद करती हैं।

एक्ट्रेस की डाइट 

तृप्ति ने नूडल्स और मोमोज़ को बैलेंस करने के लिए ग्रीन स्मूदी लेती हैं।

तृप्ति पीती हैं स्मूदी

एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वे पिलाटे, लाइट कार्डियो और आसान वेट ट्रेनिंग करती हैं।

वेट ट्रेनिंग

हालांकि, तृप्ति आखिरी बार सुपर-डुपर हिट रही फिल्म भूल भुलैया 3 नजर आई थीं। 

तृप्ति की आखिरी फिल्म