बद्रीनाथ के तप्तकुंड में आखिर कैसे गर्म रहता है पानी?

8 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

 यहां पर मान्यता है कि यहां पर दर्शन के लिए जाने वाले भक्त बिना तप्त कुंड में नहाए बद्री विशाल के दर्शन नहीं करते हैं।

बद्रीनाथ

Image Source: freepik

बर्फीले वातावरण में यहां इस तप्त कुंड की खास यह बात है कि यहां का पानी हमेशा गर्म रहता है।

तप्त कुंड

Image Source:Freepik

वैज्ञानिक मान्यता है कि भूतापीय ऊर्जा की वजह से यहां का पानी प्राकृतिक रूप से गर्म होता है।

कारण

Image Source: Freepik

कहते हैं कि पानी में गंधक का स्त्रोत होता है इस वजह से पानी हमेशा उबलता रहता है।

गंधक

Image Source: Freepik

  कहा जाता हैं कि,  तप्त कुंड के नीचे सल्फर की बड़ी मात्रा है, जिस कारण यहां की जमीन हमेशा गर्म रहती है।

सल्फर की बड़ी मात्रा

Image Source: Freepik

एक प्राकृतिक तापीय झरना है. इसका नाम संस्कृत में 'गर्म पानी का झरना' होता है,यहां का पानी साल भर गर्म रहता है। 100 डिग्री सेंटीग्रेड में टेंपरेचर होता है।

झरना

Image Source: Instagram

 धार्मिक मान्यता यह है कि तप्त कुंड में स्नान करने से शरीर की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसे भगवान अग्निदेव का निवास स्थल माना जाता है।

चावल

Image Source: Instagram