मसाले के बिना पहले लोग खाने को कैसे बनाते थे स्वादिष्ट?

Image Source:- Freepik

By - Simran Singh

मसालें

रोजमर्रा के खाने में मसालों स्वाद बढ़ता है और हेल्थ को फायदा देते है।

खाने को कैसे बनाए स्वादिष्ट

जब इंसानों के पास मसालों की जानकारी नहीं थी, तब खाने को स्वादिष्ट कैसे बनाते थे?

इस तरह बनता था खाना

वो शिकार किए हुए मांस को झाड़ियों की पत्तियों में लपेट देते थे।

बढ़ा स्वाद

इंसानों ने देखा कुछ विशेष झाड़ियों में खाने का स्वाद बढ़ जाता है। फिर वो मसालों और जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करने लगे।

मजदूर खाते थे प्याज

मिस्र में पिरामिड बनाने वाले मजदूर सेहतमंद रहने के लिए प्याज और लहसुन खाते थे।

काली मिर्च और दालचीनी

काली मिर्च, दालचीनी, हल्दी और इलायची जैसे मसालों और जड़ी-बूटियों हजारों सालों से भारत में बन रही है।

अर्थव्यवस्था का जरूरी हिस्सा

मध्य युग के दौरान, मसाले विश्व की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा बने।