इन लोगों के लिए अमृत है दुनिया की सबसे महंगी चाय

Image Source:- Freepik

By - Simran Singh

सबसे महंगी चाय

दुनिया की सबसे महंगी चाय दा-होंग पाओ टी चीन में मिलती है।

कितनी है कीमत

इसकी कीमत 1.2 मिलियन डॉलर यानी की भारत में 9 करोड़ रुपए प्रति किलोग्राम है। 

दा-होंग पाओ टी

दा-होंग पाओ टी चाय की पत्तियां चीन के फुजियान के वूईसन इलाके में उगाई जाती हैं।

फायदेमंद

दा होंग पाओ में कैफीन, थियोफिलाइन, चाय पॉलीफेनोल्स और फ्लेवोनोइड्स मौजूद होते हैं।

ब्लड सर्कुलेशन बनाए अच्छा

इसे पीने से थकान को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन के प्रोसेस को सही रखा जा सकता है। 

एंटीऑक्सीडेंट से भरा हुआ

इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है जिससे शराब-धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों को कम होते है। 

स्किन के लिए बेहतर

इसके कॉस्मेटिक बेनिफिट से स्किन में एंटी एजिंग साइंस को कम करने में मदद होती है।

वेट लॉस में मददगार

इसके कई फायदों में वजन कम करना और कफ की समस्या से राहत भी है।