को कैसे हुआ प्यार? जानें लव स्टोरी

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

किरण राव और आमिर खान

डायरेक्टर किरण राव आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके बर्थडे पर जानिए कैसे उनकी और आमिर की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।

किरण राव

किरण को लापता लेडीज में आमिर खान ने काफी मदद की थी। दोनों बेशक अलग हो चुके हैं मगर काम में हमेशा साथ नजर आते हैं इतना ही नहीं फैमिली के साथ भी नजर आते हैं।

लापता लेडीज 

रिपोर्ट्स की माने तो आमिर खान और किरण राव की लव स्टोरी लगान के सेट से हुई थी। उस समय किरण डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को असिस्ट कर रही थीं।

लव स्टोरी

लगान के बाद किरण ने स्वदेस में भी काम किया था। इस फिल्म में भी उन्होंने असिस्ट किया था। लगान के दौरान आमिर का पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक हो चुका था।

स्वदेस

तलाक के बाद आमिर काफी परेशान चल रहे थे। जिंदगी के मुश्किल समय में किरण ने आमिर को संभाला। वो उनकी दोस्त बनकर मदद कर रही थीं। उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई।

रीना दत्ता से तलाक

डेटिंग के टाइम से आमिर और किरण लिव इन में रहने लगे थे। उसके कुछ समय बाद दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली थी।

लिव इन में रहे

आमिर और किरण का एक बेटा आजाद भी है। दोनों की शादी अच्छी चल रही थी। किरण घर और काम को बहुत अच्छे से बैलेंस करके चल रही थीं।

आमिर और किर

2021 में तलाक

मगर फिर कपल ने अलग होने का फैसला लिया। आमिर और किरण ने साल 2021 में अलग होने का फैसला लिया। 

मनोरंजन की खबरें