घर के गार्डन में इन चीजों को रखना होगा सही।

15 Sept 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

गुलाब, गेंदा, जूही, हिबिस्कस जैसे पौधे गार्डन को आकर्षक बनाते हैं।

All Source: Freepik

रंग-बिरंगे फूलों के पौधे

मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, पाम ट्री जैसी ग्रीनरी से ताजगी आती है।

हरे-भरे इनडोर/आउटडोर प्लांट्स

रंगीन या डिज़ाइनर पॉट्स से गार्डन की शोभा बढ़ती है।

सजावटी गमले और पॉट्स

छोटे-छोटे पत्थर या टाइल्स का रास्ता गार्डन को सुंदर लुक देता है।

गार्डन पाथवे और स्टोन डेकोरेशन

सोलर लाइट्स या फेयरी लाइट्स रात में गार्डन को चमकदार और आकर्षक बनाती हैं।

गार्डन लाइटिंग

छोटे टेबल-चेयर सेट या बेंच बैठने की जगह को आरामदायक बनाते हैं।

गार्डन फर्नीचर

बहता पानी सकारात्मक ऊर्जा और सुंदरता दोनों बढ़ाता है।

फाउंटेन या वॉटर फीचर

पक्षियों को आकर्षित कर गार्डन में प्राकृतिक माहौल बनाते हैं।

बर्ड फीडर या बर्ड हाउस

तुलसी, पुदीना, धनिया जैसे हर्ब्स न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि उपयोगी भी होते हैं।

हर्ब और किचन गार्डन

कॉफी में घी मिलाने से क्या फायदे होता है?