By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
गुलाब, गेंदा, जूही, हिबिस्कस जैसे पौधे गार्डन को आकर्षक बनाते हैं।
All Source: Freepik
मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, पाम ट्री जैसी ग्रीनरी से ताजगी आती है।
रंगीन या डिज़ाइनर पॉट्स से गार्डन की शोभा बढ़ती है।
छोटे-छोटे पत्थर या टाइल्स का रास्ता गार्डन को सुंदर लुक देता है।
सोलर लाइट्स या फेयरी लाइट्स रात में गार्डन को चमकदार और आकर्षक बनाती हैं।
छोटे टेबल-चेयर सेट या बेंच बैठने की जगह को आरामदायक बनाते हैं।
बहता पानी सकारात्मक ऊर्जा और सुंदरता दोनों बढ़ाता है।
पक्षियों को आकर्षित कर गार्डन में प्राकृतिक माहौल बनाते हैं।
तुलसी, पुदीना, धनिया जैसे हर्ब्स न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि उपयोगी भी होते हैं।