Cannes 2025 के रेड कार्पेट पर इन हसीनओं ने बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

15th May 2025

By:  Sneha Maurya

NavBharat Live Desk

  ​78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले ही दिन रेड कार्पेट पर हॉलीवुड सेलिब्रिटिज का धमाल देखने को मिला।  

कान्स 2025

Image Source: Instagram

हर किसी ने अपने फैशनेबल अंदाज से दर्शकों को हैरान कर दिया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।  

वायरल तस्वीरें

Image Source: Instagram

कान्स 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए सुपरमॉडल हेदी क्लम एलिया साब का रफल गाउन पहने दिखीं।

हेदी क्लम

Image Source: Instagram

चीन की एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर वान शियान ने पेस्टल येलो वॉल्यूमिनस ने फोर टायर्ड गाउन में जलवा बिखेरा।

वान शियान

Image Source: Instagram

बेला हदीद का भी काफी स्टाइलिश रूप देखने को मिला। वह काले रंग का शिफॉन थाई-हाई स्लिट कट गाउन में नजर आईं।

बेला हदीद

Image Source: Instagram

आलिया रोजा स्लीवलेस बॉल गाउन में दिखीं और उनकी स्कर्ट की हर प्लेट पर बनी गुड़ियों की तस्वीरें काफी कमाल लगीं।

आलिया रोजा

Image Source: Instagram

फ्रेडरिक बेल भी गोल्डन शिमरी ड्रेस पहने नजर आईं। जिसे वेस्ट से डीप वी कट देकर डिजाइन किया गया था। 

 फ्रेडरिक बेल

Image Source: Instagram

कान्स 2025 में इवा लोंगोरिया ने Tamara Ralph के स्प्रिंग-समर कलेक्शन गाउन पहने रेड कार्पेट पर वॉक किया।

इवा लोंगोरिया

Image Source: Instagram