By - Deepika Pal Image Source: Social Media
भारत में होली एक खूबसूरती और आनंद पाने का रंग है। दुनिया में कई देश ऐसे भी है जहां पर होली को अनूठे ढ़ंग से मनाते है।
इसे वॉटर फेस्टिवल या मेकांग के नाम से भी जाना जाता है। नववर्ष के इस फेस्टिवल में लोग एक-दूसरे पर पानी की बौछार करते हैं।
यहां पर चिनचिला मेलन फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाता है। रंगों की जगह तरबूज के साथ खेलते है इसकी नदियां नजर आती है।
होली की तरह लोला फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाता है। रंगों से भरे गुब्बारों को एक-दूसरे पर फेंकने का रिवाज है।
टोमाटिना फेस्टिवल यहां का बेहद खास है इसमें दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं और एक-दूसरे पर टमाटर फेंककर इसे सेलिब्रेट करते हैं।
होली के समय अर्सीना त्योहार मनाया जाता है। इसमें फूलों से बने नेचुरल रंग और इत्र से होली खेली जाती है और मतभेद भुलाते है।
यहां के लोग इस त्योहार को मई के महीने में मनाते हैं और लकड़ियां जलाकर बाकायदा होलिका दहन करते हैं। दूसरे दिन रंग खेलते है।