By - aditi bhandari

Image Source: social media

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज ने धार्मिक मतभेद के कारण किया ब्रेकअप, बिग बॉस में हुई थी मुलाकात

हिमांशी खुराना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं।

पंजाबी इंडस्ट्री

हिमांशी ने 16 साल की उम्र में मिस लुधियाना का ताज जीता था।

मिस लुधियाना

 हिमांशी ने पंजाबी फिल्म साड्डा हक में काम किया था।

साड्डा हक

हिमांशी 2019 में बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बनीं।

बिग बॉस 13

 बिग बॉस 13 में ही वे आसिम रियाज से मिलीं और दोनों को प्यार हो गया।

आसिम रियाज

 हिमांशी और आसिम का रिलेशन जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 तक चला।

3 साल का रिलेशन

हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा कि वे अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए ब्रेकअप कर रहे हैं।

ब्रेकअप

हिमांशी और आसिम एक साथ कई म्यूजिक वीडियो में नजर आए हैं।

म्यूजिक वीडियो

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने रेड मोनोकिनी पहने पूल में लगा दी आग