By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

स्वर्ग से भी सुंदर है

भारत के इस गांव का नजारा, नहीं हटा पाएंगे नजरें

भारत एक ग्राम प्रधान देश है, जहां ऐसे कई गांव मौजूद हैं जिसकी खूबसूरती अद्भुत है।

गांव की खूबसूरती

भारत का वह गांव जहां जाकर आपको स्वर्ग का अहसास होगा। इसकी सुंदरता आपका दिल जीत लेगी।

स्वर्ग का अहसास

यह खूबसूरत गांव हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता सबसे निराली है।

कहां है गांव

हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत गांव का नाम मलाना है। यहां जाकर आप जन्नत का अहसास कर सकते हैं।

गांव का नाम

मलाना गांव में ऊंची चोटियां, पहाड़ और हरियाली देख सकते हैं। यह जगह आपको दीवाना बना देगी।

ऊंची चोटियां

इस गांव की खासियत है कि यह अपने रीति रिवाजों और आदतों के लिए जाना जाता है। यहां के स्थानीय लोगों को मलानी कहा जाता है।

संस्कृति

इस सुंदर गांव में आप कुल्लू से बस लेकर भी आ सकते हैं। यह काफी करीब है।

कैसे पहुंचे

हिमाचल के इस शानदार गांव में जाने के लिए आप भी प्लानिंग कर सकते हैं।

बनाएं प्लान

रश्मि देसाई को सड़क पर क्यों गुजारने पड़े दिन? जानें