By - Preeti Sharma

Image Source: Instagram

रश्मि देसाई को सड़क

पर क्यों गुजारने पड़े दिन?  जानें

टीवी की दुनिया का मशहूर नाम रश्मि देसाई को सीरियल उतरन से हर घर में पहचान मिली।

रश्मि देसाई

'उतरन' में रश्मि ने तपस्या का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

तपस्या

टीवी में इतना काम करने के बाद भी एक्ट्रेस को पर्सनल लाइफ में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा।

परेशानियां

रश्मि ने एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी लेकिन उनकी शादी सिर्फ पांच साल ही चली और उनका तलाक हो गया।

शादी

रश्मि को तलाक के बाद कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह करोड़ों के कर्ज में डूब गई थीं।

कर्ज

एक्ट्रेस ने एक शो में बताया कि उन्होंने सड़कों पर रात बिताई है। वह रात को अपनी कार में सोती थीं।

सड़कों पर सोना

वह चार दिनों तक सड़कों पर सोईं। वहीं उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे तो वह 20 रुपए का खाना खाती थीं। जिसमें कंकड़ होते थे।

खाना

साल 2017 में परिवार से अनबन के कारण वह आर्थिक समस्याओं का सामना कर रही थीं। फिर उन्हें 'दिल से दिल तक' शो का ऑफर मिला।

 परिवार

अजय देवगन इस एक्ट्रेस की खूबसूरती देख जला बैठे थे अपना हाथ