Written By: Simran Singh
Source: Freepik
नीला गुलाब असल में एक जेनेटिकली मॉडिफाइड या हाइब्रिड किस्म होती है। बाज़ार से "Blue Rose Seeds" या "Hybrid Blue Rose Plant" खरीदें।
मिट्टी में अच्छी ड्रेनेज होनी चाहिए। रेत, गोबर की खाद और गार्डन सॉयल मिलाकर इस्तेमाल करें।
कम से कम 8 से 10 इंच गहरा गमला लें ताकि जड़ों को फैलने की जगह मिले।
बीज को 1 से 1.5 सेंटीमीटर गहराई में बोएं और ऊपर से हल्की मिट्टी डालें।
नीला गुलाब हल्की धूप में बेहतर बढ़ता है। दिन में 4–5 घंटे की धूप पर्याप्त होती है।
मिट्टी को नमीदार रखें लेकिन पानी जमा न होने दें, वरना जड़ें सड़ सकती हैं।
महीने में एक बार ऑर्गेनिक खाद (जैसे वर्मी कम्पोस्ट या गोबर खाद) डालें ताकि पौधा स्वस्थ रहे।
हाइब्रिड गुलाब में फूल आने में 8–10 हफ्ते लग सकते हैं, इसलिए धैर्य रखें।
अगर प्राकृतिक नीला रंग न आए, तो सफेद गुलाब की जड़ को नीली फूड कलर मिले पानी में डालकर नीला रंग लाया जा सकता है (सजावटी उद्देश्य के लिए)।