By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
भाई दूज का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है। इस दिन आप शानदार गिफ्ट आइडियाज से गिफ्ट कर सकते है।
All Source:Freepik
इस बार अपनी बहन को नेकलेस सेट, इयररिंग्स, या ब्रेसलेट जैसे ज्वेलरी दे सकते हैं।
आप बहन के आउटफिट के हिसाब से मैच करते हुए ट्रेंडी हैंडबैग या क्लच गिफ्ट करें।
हर लड़की खुद का ख्याल रखना चाहती है, इसलिए आपकी बहन के लिए स्किन केयर किट एक बेस्ट गिफ्ट हो सकता है।
भाई दूज पर आप बहन को एथनिक आउटफिट में सूट सेट, कुर्ती, या स्टोल गिफ्ट कर सकते हैं। हेल्थ गिफ्ट
इसके लिए आप बहन को फिटनेस बैंड, हर्बल टी सेट, या स्पा वाउचर गिफ्ट कर सकते हैं।
भाई-बहन की पुरानी तस्वीरों वाला एल्बम या LED डिजिटल फ्रेम गिफ्ट करें। इसमें आप प्यारी यादें कैद कर सकते हैं।
सुंदर कैंडल सेट, वॉल हैंगिंग या सिरेमिक मूर्तियां ये सब बहन के कमरे या घर को और खूबसूरत बना सकते हैं।