By -Deepika Pal

Image Source: Freepik

क्रिसमस पर बच्चों को करना है खुश, तो गिफ्ट में शामिल करें ये चीजें

www.navbharatlive.com

दुनियाभर में क्रिसमस डे 25 दिसंबर को मनाया जाता है।

क्रिसमस डे 2024

कहानियों में क्रिसमस के मौके पर गिफ्ट देने की परपरा होती है। इसमें कहते हैं कि,. बच्चे को सेंटा क्लॉज गिफ्ट देते है।

बच्चों के लिए

 बच्चों को ऐसे खिलौने गिफ्ट कर सकते हैं, जो मानसिक और शारीरिक विकास में उनकी मदद करें।

शतरंज

बच्चों के लिए किताबें एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकती हैं, क्योंकि पढ़ाई मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाती है।

किताबें

बच्चों के लिए किताबें एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकती हैं, क्योंकि पढ़ाई मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाती है।

क्रिएटिविटी गिफ्ट

डॉल्स और कार जैसे कई खिलौने बहुत पसंद होते हैं. इसलिए आप उन्हें ये भी गिफ्ट कर सकते हैं।

टेडी बियर और डॉल्स

दिमाग में छुपा होता मेमोरी वाला बॉक्स,जानिए इसके खास फायदे