By -Deepika Pal
Image Source: Freepik
www.navbharatlive.com
डार्क सर्कल हटाने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी आंखों को डार्क सर्कल रहित बनाते है।
आप ताजा खीरे के पतले टुकड़े काट लेने हैं इसके बाद इसे 10-15 मिनट के लिए आंखों पर रखें फायदा मिलता है।
आप कच्चे आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लें. इसके बाद कॉटन बॉल की मदद से इसे आंखों के नीचे लगाएं फायदा मिलेगा।
टी बैग्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और टैनिन सूजन कम करने और त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक होते हैं।
विटामिन ई होता है,जो त्वचा को पोषण देकर डार्क सर्कल को कम करता है,आप सोने से पहले कुछ बूंदें बादाम तेल की आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं.
त्वचा को हाइड्रेट और नरम बनाता है,जिससे डार्क सर्कल कम होते हैं. इसके लिए आपको ताजा एलोवेरा जेल लेना है और आंखों के नीचे लगाना है।
इन सभी उपायों के इस्तेमाल से चेहरे को काफी फायदा मिलता है।