navbharatlive.com
By - Priya Jais
Published August 14 ,2024
न्यूजीलैंड के 34 साल के क्रिकेटर जॉर्ज वर्कर ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
जॉर्ज वर्कर ने एक नौकरी के ऑफर के कारण क्रिकेट से संन्यास लिया है।
जॉर्ज वर्कर ने 17 साल क्रिकेट खेला है। अपने करियर में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 10 वनडे और 2 टी20 मैच भी खेले।
जॉर्ज वर्कर ने बताया कि वो एक इन्वेस्टमेंट कंपनी 'फोरसिद बार' में काम शुरू करने वाले हैं।
जॉर्ज वर्कर ने बताया कि वो उसी जुनून के साथ अपनी नौकरी करेंगे, जिस तरह क्रिकेट खेलते आए हैं।
'फोरसिद बार' कंपनी में फाइनेंशियल सर्विस, वेल्थ मैनेजमेंट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और शेयर ब्रोकिंग का काम भी किया जाता है।
जॉर्ज वर्कर के करियर की बात करें तो उन्होंने 11 शतक और 33 अर्धशतक समेत 6,400 रन बनाए हैं।
वर्कर ने 169 लिस्ट-ए मैचों में 6,721 रन बनाए हैं। जिनमें वो 18 शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं।
जॉर्ज वर्कर ने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में कुल 30 शतक और 91 अर्धशतक लगाई हैं।