By - aditi bhandari

Image Source: social media

एक अफेयर से लेकर दो शादी एसी थी हरिवंश राय बच्चन की जिंदगी

हरिवंश राय का जन्म 27 नवंबर 1907 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ में हुआ था। 

जन्म

हरिवंश राय को साहित्य से बड़ा प्यार था। उन्हें उनकी रचना के लिए जाना जाता है।

साहित्य प्रेम

हरिवंश राय बच्चन ने दो शादियां की थी।

शादियां

हरिवंश की पहली शादी श्यामा से हुई थी। जिनसे उन्हें कोई संतान नहीं थी।

पहली शादी

उनकी पत्नी श्यामा का टीबी जैसी बीमारी के कारण निधन हो गया था।

पत्नी का निधन 

 हरिवंश ने दूसरी शादी तेजी सूरी से की थी। 

दूसरी शादी

हरिवंश ने अपनी आधी जिंदगी पत्नी तेजी के साथ किराय के घर में काटी थी।

किराय का घर

हरिवंश राय को अपने दोस्त कर्कल की पत्नी चंपा से प्यार हो गया था। जिसके चलते वह हाईस्कूल में फेल हो गए थे। 

अफेयर

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज ने धार्मिक मतभेद के कारण किया ब्रेकअप, बिग बॉस में हुई थी मुलाकात