By - aditi bhandari

Image Source: social media

मैं हूं ना से लेकर अभी तक रेड साड़ी में सुष्मिता कहर बरसा रही है, देखते हैं उनकी लेटेस्ट फोटो

2004 में आई इस फिल्म में सुष्मिता ने लोगों का दिल जीत लिया।

मैं हूं ना

इस फिल्म में उनका रेड साड़ी में लुक को उनके फैंस ने बहुत पसंद किया।

रेड साड़ी

2004 से लेकर 2024 में भी वे रेड साड़ी में कमाल लगती हैं।

खूबसूरती

रेड साड़ी पहने उनका सिंपल लुक उन पर बहुत सूट कर रहा है।

सिंपल

सुष्मिता के एकाय की लाल साड़ी लुक में ये साबित कर दिया कि उनको फैशन आइकन क्यों कहा जाता है।

फैशन आइकन

साड़ी के साथ-साथ उनका ब्लाउज़ उनके इस लुक को पूरा कर रहा है।

ब्लाउज

उनकी साड़ी के अलावा उस पर लगा ब्रोच लोगों की नज़र अपनी ओर खींच रहा है।

ब्रोच

सुष्मिता का यह लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है, वे लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। 

फैंस

मौना रॉय खुद को कहती है फॉरएवर साड़ी गर्ल, देखें एक्ट्रेस का दिलकश अंदाज