navbharatlive.com

एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक, यहां कृति सेनन के सबसे पसंदीदा लुक्स

By - Sonali Jha

Published July 20 ,2024

कृति सेनन ने अपने एक्टिंग के साथ लुक से सभी को इंप्रेस किया है।

कृति सेनन लुक

कृति चाहे वेस्टर्न हो, एथनिक हो या ट्रेडिशनल हर स्टाइल में कमाल लगती हैं।

वेस्टर्न-एथनिक 

कृति सेनन अपने हर आउटफिट को परफेक्ट लुक देती हैं।

आउटफिट 

कृति ने ब्लैक ब्रालेट टॉप और जैकेट के साथ ब्लैक लॉन्ग स्लिट ड्रेस पहनी है।

ब्लैक ड्रेस 

कृति सेनन कैजुअल साड़ी स्टाइल में भी कमाल की लगती हैं।

कैजुअल साड़ी

स्टाइलिश कोर्सेट और ऑल-ब्लैक गाउन में कृति बहुत कमाल की लग रही हैं।

ऑल-ब्लैक गाउन 

कृति ने अपने इस लुक में ब्लू साड़ी और खूबसूरत डिजाइन वाली ब्रालेट पहनी है।

ब्लू साड़ी

कृति ने अपने इस लुक में सफेद गाउन पहना है और वह कमाल की लग रही हैं।

सफेद गाउन

कृति सेनन इस सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

सफेद साड़ी

कल्कि 2898 AD के डीओपी जोर्डजे स्टोजिल्कोविक ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ