कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

कल्कि 2898 AD के डीओपी जोर्डजे स्टोजिल्कोविक ने दीपिका पादुकोण की तारीफ की।

जोर्डजे ने कहा कि दीपिका... अब मुझे समझ में आया कि सब उन्हें रानी क्यों कहते हैं। 

दीपिका पादुकोण ने मेरे द्वारा दिए गए शॉट्स की वास्तव में सराहना की।

दीपिका पादुकोण फिल्म के कहानी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा थीं। 

जब हम फिल्म के कहानी लिख रहे थे, तब भी हमने इस पर बहुत चर्चा की थी।

अगर आप दीपिका का किरदार हटा दें, तो कहानी नहीं रहेगी। कल्कि नहीं रहेगी।

कल्कि ने 1,000 करोड़ रुपये की वैश्विक कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 599.20 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है। 

कल्कि 2898 AD जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की क्लब में शामिल होगी।