लिए धर्मेंद्र ने लिया था ब्रूस ली से पंगा? जानिए किस्सा

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

आखिर किस हसीना के 

धर्मेंद्र उम्र के आठ से ज्यादा दशक देख चुके हैं और अभी भी फिट जिंदगी जी रहे हैं। धर्मेंद्र के चार्मिंग अंदाज की दुनिया फैन है। 

धर्मेंद्र 

धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स किए हैं और स्क्रीन पर कई दमदार विलेन्स को धूल भी चटाई है, लेकिन एक बार धर्मेंद्र लीजेंडरी फाइटर ब्रूस ली से ही भिड़ गए थे। 

एक्शन सीन्स 

एक बार वो जीनत अमान की खातिर मार्शल आर्ट्स स्टार ब्रूस ली के साथ भिड़ गए थे। आज हम आपको इस पूरे किस्से के बारे में बताएंगे।

स्टार ब्रूस ली

धर्मेंद्र और ब्रूस ली के बीच की ये दिलचस्प फाइट धर्मेंद्र की फिल्म का एक शानदार सीन बन गई थी, जो उस दौर में खूब चर्चा में रही थी।

धर्मेंद्र की फिल्म

साल 1981 में धर्मेंद्र और जीनत अमान ने फिल्म कातिलों के कातिल में लीड किरदार निभाए थे। इस फिल्म में धर्मेंद्र और ब्रूस ली के बीच एक फाइट सीक्वेंस भी फिल्माया गया था। 

फाइट सीक्वेंस 

फिल्म में धर्मेंद्र जीनत की खातिर ही ब्रूस ली के किरदार से भिड़ जाते हैं। ब्रूस ली फिल्म में जीनत अमान को परेशान करते हैं और धर्मेंद्र उनसे दो-दो हाथ कर लेते हैं।

जीनत के लिए पंगा

धर्मेंद्र और ब्रूस के बीच के इस सीन को दर्शकों ने अच्छा खासा पसंद भी किया था। हर किसी के मन में सवाल था कि क्या हीमैन धर्मेंद्र ने ब्रूस ली को हरा दिया।

दर्शकों ने किया पसंद

ब्रूस ली की कॉपी

इस फिल्म में ब्रूस ली जैसी कद काठी और उनके जैसे ही दिखने वाले एक शख्स को कास्ट किया गया था। हर किसी को लगा कि धर्मेंद्र असली ब्रूस ली से भिड़ रहे हैं। असल में वो ब्रूस ली जैसा दिखने वाला कोई और शख्स था। 

मनोरंजन की खबरें