सुनकर भी क्यों हंसती रही अर्चना पूरन सिंह? पति का ये था रिएक्शन

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

सास की मौत की खबर

कभी-कभी मजबूरी में इंसान को कुछ ऐसी चीजें करनी पड़ जाती हैं, जिसकी टीस हमेशा दिल में रह जाती है। कुछ ऐसा ही अर्चना पूरन सिंह के साथ हुआ।

अर्चना पूरन सिंह 

कॉमेडी आसान नहीं हैं, पर दूसरों को हंसाना और भी मुश्किल होता है। यह मुश्किल तब और बढ़ जाती है जब इंसान खुद तकलीफ में हो, पर फिर भी हंसना पड़े।

दूसरों को हंसाना 

अर्चना पूरन सिंह ने ऐसी ही घटना को याद किया, और बताया कि कैसे सासू मां की मौत की खबर सुनकर भी उन्हें सेट पर लोगों को हंसाना पड़ा था।

सासू मां की मौत 

अर्चना ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपने एक शो की शूटिंग कर रही थीं। तभी उनकी सास की मौत की खबर आ गई।

मौत की खबर 

इससे वह बुरी तरह टूट गईं। उस वक्त टीम ने ज्यादातर एपिसोड शूट कर लिए थे, पर कुछ सीन्स बाकी रह गए थे। अर्चना ने किसी तरह अपने दर्द को दिल में दबाया।

शूटिंग हो गई थी पूरी

वह चेहरे पर मुस्कुराहट लिए सभी को हंसाती रहीं, शूट करती रहीं और अपना काम पूरा किया। उनके पति ने भी उनकी हालत को समझा। 

पति ने दिया साथ 

अर्चना सास की मौत की खबर मिलते ही तुरंत ही सेट से निकलना चाहती थीं, पर यह सोचकर रुक गईं कि शो में प्रोड्यूसर्स का काफी पैसा और वक्त लगा है।

प्रोड्यूसर्स का नुकसान

प्रोफेशनल कमिटमेंट

अर्चना ने बताया, 'इंडस्ट्री में 20-30 साल बिताने के बाद आप इतने सेंसिटिव तो हो जाते हैं कि प्रोफेशनल कमिटमेंट समझ सकें। आपको पता है कि पैसा लगा है प्रोड्यूसर्स का।

मनोरंजन की खबरें