By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बी टाउन एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी पसंद की जाती हैं।
Image Source: instagram
उनकी फिट और टोन्ड बॉडी अक्सर चर्चा का विषय रहती है। उनपर हर तरह की ड्रेस बेहतरीन लगती है।
Image Source: instagram
अनन्या पांडे की इस फिट और टोन्ड बॉडी का राज डाइट नहीं बल्कि गट क्लीन डाइट है।
Image Source: instagram
हिंदुस्तान टाइम्स में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि फिटनेस के लिए वह कट क्लीन डाइट फॉलो कर रही हैं।
Image Source: instagram
अनन्या ने बताया कि वह शाम 7 बजे तक डिनर कर लेती हैं और अगले दिन हल्का और एनर्जेटिक महसूस करती हैं।
Image Source: instagram
एक्ट्रेस डाइट को लेकर थोड़ा सजग रहती हैं। वह उन चीजों को नहीं खाती जो उन्हें सूट नहीं करती हैं।
Image Source: instagram
अनन्या का मानना है कि गट हेल्थ को सही रखने से आगे चलकर बहुत फायदा होता है।
Image Source: instagram
बता दें कि गट क्लीन डाइट आंतों में जमी गंदगी, टॉक्सिन्स और खराब बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करती है।
Image Source: instagram