भारत के भविष्य के ये सुपर हथियार, जो दुश्मनों की उड़ा देंगे नींद

12th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

ब्रह्मोस 2 और हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल जैसे हथियार भविष्य में भारत की सैन्य शक्ति को कई गुना बढ़ा देंगे।

दुश्मनों का खात्मा

Image Source: instagram

हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल रडार से बचते हुए लक्ष्य को सटीकता से भेदने में सक्षम है। इसे डीआरडीओ विकसित कर रहा है।

युद्ध का भविष्य

Image Source: instagram

यह भारत और रूस के संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा विकसित हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।

ब्रह्मोस 2

Image Source: instagram

डीईडब्ल्यू एक उन्नत तकनीक आधुनिक हथियार प्रणाली है जो भविष्य के युद्ध क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित हो सकती है।

डायरेक्टेड एनर्जी वेपन्स

Image Source: instagram

भारतीय नौसेना में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल निगरानी, टोही और हमले के लिए उपयोग कर सकते हैं।

नौसैनिक जहाज पर ड्रोन

Image Source: instagram

जोरावर लाइट टैंक भारत का स्वदेशी हल्का टैंक है जो विशेष रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए डिजाइन किया गया है।

हल्के टैंक

Image Source: instagram

भारतीय मल्टी रोल हेलिकॉप्टर रक्षा क्षेत्र में सेना, नौसेना और वायुसेना की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया है।

 मल्टी रोल हेलिकॉप्टर

Image Source: instagram

भविष्य के युद्ध में भारत के ये हथियार पाकिस्तान की सीमा पर आतंकवाद की रणनीति को चुनौती देंगे।

भविष्य के हथियार

Image Source: instagram