देश के ऐसे वित्त मंत्री, जो कभी पेश नहीं कर पाए बजट

www.navbharatlive.com  Date-2024-01-22

By: Manoj Aarya  Image Source: X

व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को आठवीं बार देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। 

इससे पहले 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होगा। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। 

 

हर साल बजट में सरकार आने वाले व‍ित्‍तीय वर्ष के आय और व्‍यय का लेखा-जोखा पेश करती है। 

आपको यह जानकर हैरानी होगी क‍ि देश में कुछ ऐसी भी वित्त मंत्री हुए हैं जिन्होंने कभी बजट पेश नहीं किए।

साल 1948 में 35 दिन तक केसी नियोगी वित्त मंत्री रहे। वे एक बार भी बजट पेश नहीं कर सके। 

इस लिस्ट में दूसरा नाम है जॉन मथाई का, इन्हें भी कभी बजट पेश करने का मौका नहीं मिला। 

बजट पेश न कर पाने वाले वित्त मंत्रियों की लिस्ट में अगला नाम आता है हेमवती नंदन बहुगुणा।