By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
थलापति विजय स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है।
इसकी बमफाड़ एवांस बुकिंग हुई थी और फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसने बंपर ओपनिंग की और वीकेंड पर भी इसकी दमदार कमाई रही।
ये फिल्म तमिल सुपस्टार थलापति विजय की राजनीति शुरुआत से पहले ही आखिरी फिल्म है। इस वजह से फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे।
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और हर दिन करोड़ो में कारोबार भी कर रही है।
इस एक्शन थ्रिलर की कमाई में वीकडेज में गिरावट भी देखी जा रही है।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गोट’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले बुधवार को 8 करोड़ का कारोबार किया है।
इसी के साथ ‘गोट’ की सात दिनों की कुल कमाई अब 170.75 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म 170 करोड़ के पार हो चुकी है और 200 करोड़ का आंकड़ा छूने से कुछ ही करोड़ दूर है।