SBI की 'अमृत कलश योजना' की बढ़ी तारीख, निवेश का सुनहरा मौका!
SBI ने अपनी विशेष एफडी योजना 'अमृत कलश' की अंतिम तिथि 15 अगस्त से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 कर दी है।
Photo: Freepik
SBI की वेबसाइट के अनुसार 400 दिन वाली इस स्पेशल एफडी स्कीम में नियमित सामान्य निवेशकों को 7.10% और सीनियर सिटीजन्स को 7.6% ब्याज दर से ब्याज का फायदा होगा।
Photo: Freepik
यह योजना निवेशकों को लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी, जिससे उन्हें जरूरत के समय पैसे की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन इस एफडी स्कीम के तहत लाभार्थी को ब्याज का पैसा एफडी मैच्योर होने पर ही दिया जाता है।
Photo: Freepik
निवेशक यदि इस योजना से पहले ही अपना निवेश वापस चाहें, तो वे प्रीमेच्योर विड्रॉल की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
Photo: Freepik
अगर आप प्रीमेच्योर विड्रॉल करते हैं तो आपको ब्याज बैंक के पास जमा अवधि के लिए जमा के समय लागू दर से 0.50% से 1% कम या अनुबंधित दर से 0.50% या 1% कम (जो भी कम हो) काटकर पैसा मिलेगा।
Photo: Freepik
भारतीय स्टेट बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 3% से 7% के बीच ब्याज दर देता है।
Photo: Freepik
सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 3.50% से 7.50% के बीच है। अमृतकलश स्कीम में ब्याज दर सामान्य से लगभग दोगुना मिलता है।
Photo: Freepik
400 दिनों के टेन्योर वाली यह एफडी स्कीम हाईएस्ट रिटर्न देने के साथ कई तरह के अन्य फायदे भी निवेशकों को देती है।
Photo: Freepik
400 दिनों वाली अमृत कलश स्पेशल स्कीम में कोई भी इनवेस्ट कर गारंटीड रिटर्न पास सकता है। निवेशकों को अमृत कलश एफडी के एवज में बैंक लोन की सुविधा प्रदान करता है।
Photo: Freepik
अगर आप इस योजना के तहत निवेश करना चाहते हैं तो YONO बैंकिंग ऐप या नजदीकी शाखा में जाकर निवेश कर सकते हैं।