By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
आंध्र प्रदेश के खूबसूरत शहरों में से एक विशाखापट्टनम घूमने की बेहतरीन जगह है।
All Source:Freepik
यह शहर पूर्वी घाट की पहाड़ियों से लेकर बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है।
विशाखापट्टनम घूमने का प्लान है तो यहां की कुछ अनदेखी जगहों पर जा सकते हैं।
विशाखापट्टनम से 88 किमी दूर स्थित इस रहस्यमयी जगह को जरूर देखने जाएं।
माना जाता है कि यह एकमात्र ऐसी गुफा है जिसकी गहराई 80 मीटर है।
विशाखापट्टनम जिले का खूबसूरत गांव पहाड़ों, झरने, मैदान की सुंदरता के लिए जाना जाता है।
शहर की भागदौड़ से दूर प्रकृति के बची समय बिताना है तो यहां पर आ सकते हैं।
कोंडा कार्ला एक शानदार झील और पक्षी अभयारण्य है जो काफी प्रसिद्ध है।