By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
आगरा में ताजमहल देखने के लिए हर कोई एक न एक बार जरूर जाता है।
All Source: Freepik
लेकिन ताजमहल के अलावा भी आगरा में कई खूबसूरत जगह हैं।
फतेहपुर सीकरी के पश्चिमी छोर पर स्थित पंच महल बहुत खूबसूरत है।
इस जगह का निर्माण 1637 में शाहजहां ने करवाया था जहां रानियां रहा करती थीं।
बलुआ पत्थरों से बना आगरे का किला अकबर ने साल 1654 में बनवाया था।
दिल्ली के लाल किले से मिलता जुलता आगरे का किला देखने कई लोग आते हैं।
आगरा में घूमने जा रहे हैं तो इस जगह को बिल्कुल मिस न करें।
सुर सरोवर में आप बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। समय बिताने के लिए यह अच्छी जगह है।