Written By: Simran Singh
Source: Freepik
नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं, हफ्ते में 2 बार लगाएं, बैक्टीरिया खत्म करता है।
ताजे एलोवेरा जेल को सीधे चेहरे पर लगाएं, सूजन और लालपन कम करता है।
1 चम्मच शहद में चुटकी भर दालचीनी मिलाएं, चेहरे पर 10–15 मिनट लगाएं, फिर धो लें।
2–3 बूँद टी ट्री ऑयल को पानी में मिलाकर दाने पर लगाएं, एंटीसेप्टिक गुण मुंहासों को सूखाते हैं।
गुलाब जल मिलाकर मुल्तानी मिट्टी लगाएं, यह त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी हटाती है।
बर्फ के टुकड़े को कॉटन में लपेटकर दानों पर 1-2 मिनट रखें, सूजन और जलन में राहत मिलती है।
पके हुए पपीते को मैश कर चेहरे पर लगाएं, यह डेड स्किन हटाकर दाने कम करता है।
कॉटन से नींबू का रस दाने पर लगाएं, लेकिन अगर स्किन सेंसिटिव है, तो टेस्ट जरूर करें।
स्किन को अंदर से हेल्दी रखने के लिए डाइट का ध्यान रखें।