Business शुरू करने के लिए करना होता है ये काम

Written By: Simran Singh

Source: Freepik

अपने इंटरेस्ट, स्किल और मार्केट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए आइडिया चुनें।

बिजनेस आइडिया तय करें

कस्टमर की जरूरत, कॉम्पिटिशन और प्राइसिंग को समझें, SWOT एनालिसिस (Strength, Weakness, Opportunity, Threat) करें।

बाजार रिसर्च करें

मिशन, विज़न, टारगेट मार्केट, बजट और रणनीति लिखित रूप में तैयार करें।

बिजनेस प्लान बनाएं

अपने सेविंग्स, लोन, इंवेस्टर या सरकारी योजनाओं के जरिए फंडिंग प्लान करें।

फाइनेंस का इंतजाम करें

अपने बिजनेस के लिए एक अलग करंट अकाउंट खोलें।

बैंक अकाउंट खोलें

आपके बिजनेस की जरूरत के हिसाब से दुकान, ऑफिस या वर्कस्पेस का चुनाव करें।

स्थान या ऑफिस तय करें

सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, बैनर, विज्ञापन आदि से ब्रांड की पहचान बनाएं।

मार्केटिंग प्लान बनाएं

सही लोगों को हायर करें जो आपके काम को तेजी से बढ़ा सकें।

टीम तैयार करें (अगर ज़रूरी हो)

कस्टमर सैटिस्फैक्शन से ही बिजनेस ग्रो करेगा।

ग्राहक सेवा और फीडबैक पर ध्यान दें