By - Deepika Pal Image Source: Social Media

 खड़े होकर खाना खाना सेहत के लिए होता है नुकसानदायक, जानें फैक्ट

समय की कमी के कारण हर कोई खाने के तरीके को भूल गए है। बैठकर शांति से खाने की बजाय खडे़ खाना खाते है जो सही नहीं है।

खाने का बदला स्टाइल

खड़े होकर खाने से आप अधिक कैलोरी ले लेते है इसकी वजह से आपका वजन बढ़ सकता है।

वजन बढ़ना

 खड़े होकर खाना खाने से पाचन तंत्र बहुत तेजी से काम करता है।

पाचन तंत्र

  कार्बोहाइड्रेट ठीक प्रकार से प्रोसेस्ड नहीं हो पता है जो पेट में फूलन और अपच का कारण बनता है।

पेट में अपच

खड़े होकर खाना खाने पर पेट जल्दी खाली होता है और इस तरह से आपका शरीर जरूरी पोषक तत्व ले नहीं पाता।

पोषक तत्व

खड़े होकर खाना खाते है तो बिना चबाए ही खा लेते है इससे इनडाइजेशन की शिकायत होती है।

बिना चबाए

भोजन बिना ब्रेकडाउन हुए ही खाने की नली में चला जाता है, जिससे डाइजेशन में दिक्कत आती है।

ब्रेकडाउन