चुकंदर स्किन के लिए होगा है अच्छा।

05 Nov 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

ताजे चकुंदर को काटकर उसका जूस निकालें। चाहें तो इसमें थोड़ा नींबू का रस और अदरक मिलाएं। रोज सुबह खाली पेट पीने से त्वचा में नैचुरल ग्लो आता है।

All Source: Freepik

रोज सुबह खाली पेट

उबले या कच्चे चकुंदर के स्लाइस बनाकर सलाद में शामिल करें। इसमें ककड़ी, गाजर, नींबू और काला नमक डालें। ये स्किन डिटॉक्स करने में मदद करता है और दाग-धब्बे कम करता है।

सलाद के रूप में खाएं

चकुंदर, सेब, गाजर और अदरक मिलाकर स्मूदी बनाएं। यह हेल्दी ड्रिंक आपकी स्किन को अंदर से निखारता है।

स्मूदी में मिलाएं

चकुंदर को उबालकर या भूनकर सब्जी में मिलाएं। या फिर हेल्दी बीटरूट सूप बनाएं इससे खून साफ होता है और स्किन पिंक-ग्लो देती है।

सब्जी या सूप में शामिल करें

एक गिलास पानी में चकुंदर, पुदीना और नींबू डालकर रातभर रख दें। सुबह यह डिटॉक्स वाटर पीएं शरीर से टॉक्सिन्स निकल जाएंगे और चेहरा दमक उठेगा।

डिटॉक्स ड्रिंक बनाएं

चकुंदर का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पैक बनाएं। चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे टैनिंग कम होती है और स्किन में नैचुरल गुलाबीपन आता है।

फेस पैक में इस्तेमाल

नियमित सेवन से खून में आयरन बढ़ता है, जिससे त्वचा अंदर से हेल्दी होती है। स्किन पर पिंपल्स, दाग-धब्बे और ड्राईनेस की समस्या कम होती है।

हफ्ते में 3-4 बार जरूर खाएं या पिएं

खराब हो रहे केले से बनाएं बच्चों की पसंदीदा चीज