Glass Skin को पाने के लिए ये ड्रिंक्स होगी बेस्ट

29 Aug 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और कैटेचिन्स होते हैं, जो स्किन को डिटॉक्स करके नैचुरल ग्लो लाते हैं।

All Source: Freepik

ग्रीन टी

हाइड्रेशन के साथ इलेक्ट्रोलाइट्स स्किन को प्लम्प और क्लियर रखते हैं।

नारियल पानी

सिलिका और पानी से भरपूर, जो स्किन को हाइड्रेट और कूल रखता है।

खीरे का जूस

कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है।

एलोवेरा जूस

आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर, जो स्किन को पिंकिश और ग्लासी लुक देता है।

बीटरूट जूस

विटामिन C से स्किन ब्राइट होती है और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं।

नींबू पानी

बीटा कैरोटीन और विटामिन A से स्किन क्लीन और हेल्दी बनती है।

गाजर का जूस

एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज के साथ स्किन को टाइट और ग्लोइंग रखता है।

अनार का जूस

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को हील और क्लियर करते हैं।

हल्दी दूध 

नींबू, पुदीना और खीरे वाला पानी स्किन को नैचुरल शाइन देता है।

डिटॉक्स वॉटर

Christian Wedding में क्यों पहना जाता है सफेद