By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
सफेद गुलाब लें और उसके डंठल को बीच से काटकर अलग-अलग रंगों के पानी (फूड कलर मिक्स) में डालें। कुछ घंटों बाद पंखुड़ियां उस रंग को सोख लेंगी।
All Source: Freepik
अलग-अलग रंगों के गुलाब की टहनियों को एक ही पौधे पर ग्राफ्ट करें। धीरे-धीरे एक ही पौधे से अलग-अलग रंग के फूल आने लगते हैं।
सफेद गुलाब के पौधे को समय-समय पर हल्के रंग मिले पानी से सींचें। इससे कलियों में हल्की रंगत आ सकती है।
नर्सरी से हाइब्रिड गुलाब के बीज लाएं। ये पहले से वैज्ञानिक तकनीक से तैयार होते हैं और इनमें अलग-अलग शेड्स के गुलाब निकलते हैं।
गुलाब की पंखुड़ियों पर हल्का-सा वॉटर बेस्ड नेचुरल कलर पेंट करें। यह लंबे समय तक नहीं टिकेगा, लेकिन सजावट के लिए अच्छा विकल्प है।
फूलों की प्राकृतिक खुशबू सूंघने से ब्लड सर्कुलेशन बेहडबल कलर ग्राफ्टिंगतर होता है और सिरदर्द कम होता है।
सफेद गुलाब की डंडी को 3-4 हिस्सों में काटकर हर हिस्से को अलग-अलग रंग के पानी में रखें। कुछ घंटों बाद गुलाब में इंद्रधनुष जैसे रंग दिखेंगे।