टैनिंग को दूर करने का क्या है तरीका

20 Oct 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

2 चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच नींबू का रस और थोड़ा दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। पूरे शरीर पर लगाकर 15–20 मिनट सूखने दें। हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।

All Source: Freepik

बेसन और हल्दी पैक

नींबू का रस और शहद बराबर मात्रा में मिलाएं। टैनिंग वाले हिस्सों पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

नींबू और शहद पैक

2 चम्मच दही में 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। स्किन पर लगाकर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

दही और टमाटर का फेस-बॉडी पैक

1 चम्मच कॉफी, 1 चम्मच चीनी और नारियल तेल मिलाकर स्क्रब तैयार करें। शरीर पर हल्के हाथों से रगड़ें।

कॉफी और चीनी से स्क्रब करें

रोज़ाना एलोवेरा जेल या नारियल पानी लगाएं। यह स्किन को ठंडक देता है, सन डैमेज कम करता है और रंगत निखारता है।

नारियल पानी या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

खीरे का रस और गुलाबजल मिलाकर स्किन पर लगाएं। यह पैक स्किन को फ्रेश और टैन-फ्री बनाता है।

खीरा और गुलाबजल पैक

टैनिंग दोबारा न हो इसके लिए बाहर निकलने से पहले SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन लगाएं।

सनस्क्रीन लगाना न भूलें

रोज़ाना पर्याप्त पानी पिएं। शरीर में नमी रहने से स्किन जल्दी रिपेयर होती है और टैनिंग फीकी पड़ती है।

हाइड्रेटेड रहें

किचन गार्डन में किस तरह के पौधे आएंगे काम