किचन गार्डन के लिए सही है ये पौधे

20 Oct 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

हर मौसम में आसानी से उगने वाला पौधा, कम जगह में भी पनप जाता है। गमले या छोटे पॉट में भी अच्छे से बढ़ता है।

All Source: Freepik

टमाटर और मिर्च 

हर रसोई में इस्तेमाल होने वाली हरी पत्तियां, जल्दी तैयार हो जाती हैं। पोषक तत्वों से भरपूर और सर्दियों में उपयोगी।

धनिया और मेथी 

आयरन का बढ़िया स्रोत, छांव और धूप दोनों में उग सकता है। गर्मी के मौसम में उगाने के लिए बेस्ट विकल्प।

पालक और भिंडी

गर्म मौसम में तेजी से बढ़ने वाला पौधा, चटनी और पेय में उपयोगी। औषधीय गुणों से भरपूर और वातावरण शुद्ध करती है।

पुदीना और तुलसी 

दक्षिण भारतीय व्यंजनों के लिए ज़रूरी। पत्तियां स्वादिष्ट और पाचन के लिए लाभदायक।

करी पत्ता और अजवाइन

चाय और सुगंधित पेयों के लिए उपयोगी पौधा। छोटे गमले में भी उगाया जा सकता है, सालभर फल देता है।

लेमनग्रास और नींबू

कम देखभाल में भी तेजी से फल देने वाला पौधा। पौष्टिक और आसानी से उगने वाला फल।

पपीता  और अमरूद

कीटों को दूर रखता है और सौंदर्य बढ़ाता है। मन को शांति देने वाली सुगंध और प्राकृतिक कीट प्रतिरोधक।

गेंदा और लैवेंडर

औषधीय गुणों वाला पौधा, त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद।

एलोवेरा 

2025 के आखिरी 3 महीने किस मूलांक के लिए होंगे कैसे