कर्ली या घुंघराले बालों को लेकर अक्सर लोग उलझन में रहते हैं कि उन्हें कैसे स्टाइल किया जाए।
ऐसे में आप एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल लुक अपने स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।
सान्या मल्होत्रा की तरह बालों को बीच में पार्टीशन करके लो बन क्रिएट कर सकती हैं।
ऑफिस या रेगुलर लुक के लिए बालों को सिंपल पोनीटेल हेयर स्टाइल लुक दे सकती हैं।
कर्ली बालों को वेस्टर्न या इंडियन आउटफिट के साथ आप ओपन स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो बालों के साइड पर ब्रॉड हेयर पिन लगाकर उन्हें स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस की तरह आप भी साड़ी के साथ लूज हेयर स्टाइल लुक कैरी कर सकती हैं।