म्यांमार में इतना भयंकर भूकंप क्यों? भूगर्भ वैज्ञानिकों ने बताई वजह 

Image Source: X

Date-28-03-2025

म्यांमार में 28 मार्च को एक के बाद एक आए तीव्र भूकंप की वजह से पूरी दुनिया दहल गई।

म्यांमार में भूकंप

इस भूकंप का असर पड़ोसी देश थाईलैंड में भी महसूस हुआ जहां पर जिंदगियां तहस-नहस हो गई।

भयंकर तबाही

रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता का भूकंप आया और 12 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक महसूस किया गया।

तीव्रता

दरअसल म्यांमार की लोकेशन उसे भूकंप के प्रति संवेदनशील बनाती है।

क्या है वजह

जिसका मुख्य कारण सैगिंग फॉल्ट के ऊपर म्यांमार का होना है।

भौगोलिक स्थिति

इस जगह टेक्टोनिक प्लेटों के निरंतर टकराव की वजह से भूकंप की संभावना बढ़ जाती है।

टेक्टोनिक प्लेट

साल 1946 और 2012 में भी सैगिंग फॉल् की वजह से यहां पर कई बार भूकंप आए हैं।

पहले भी आए भूकंप

वहीं थाईलैंड किसी फॉल्ट के ऊपर नहीं है लेकिन म्यांमार के पास होने की वजह से यहां भूकंप महसूस किए जाते हैं।

पड़ोसी देश पर असर

ब्लड प्रेशर से लेकर डायबिटीज तक रामबाण है यह फल