By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
साफ और अच्छी क्वालिटी की प्रोफाइल फोटो लगाएं, बायो में अपने बारे में स्पष्ट और जरूरी जानकारी दें, यूजरनेम छोटा, यूनिक और आसानी से याद रहने वाला रखें
All Source: Instagram
ब्लर या लो-क्वालिटी कंटेंट से बचें, अच्छी लाइटिंग और साफ वीडियो का इस्तेमाल करें
पोस्ट के साथ ऐसा कैप्शन लिखें जो लोगों को पढ़ने और रिएक्ट करने के लिए प्रेरित करे, सवाल पूछें या कॉल-टू-एक्शन जोड़ें
हफ्ते में 3 से 4 बार पोस्ट करना सबसे बेहतर माना जाता है, रोजाना स्टोरी डालें और समय-समय पर Reels शेयर करें
उस समय पोस्ट करें जब आपके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हों, सुबह और शाम का समय आमतौर पर बेहतर होता है
पोस्ट से जुड़े ट्रेंडिंग और रिलेटेड हैशटैग ही लगाएं, बहुत ज्यादा या बेकार हैशटैग से बचें
Reels से तेजी से नए लोग आप तक पहुंचते हैं, Live जाकर फॉलोअर्स से सीधा जुड़ाव बनाएं
कमेंट्स का जवाब जरूर दें, DM में पूछे गए सवालों को नजरअंदाज न करें
अपने जैसी कैटेगरी के क्रिएटर्स के पोस्ट पर कमेंट करें, दूसरे अकाउंट्स के साथ कोलैब करें
फॉलोअर्स रातों-रात नहीं बढ़ते, लगातार अच्छा कंटेंट डालते रहें, रिजल्ट जरूर मिलेगा