By - Simran Singh

Image Source: Freepik

इन गंदी आदतों की वजह से कमजोर हो जाते हैं ग्रह

आपकी आदतों का आपकी तरक्की से कनेक्शन होता है।

आदत

अच्छी आदतें व्यक्ति की सफलता में सहायक होती हैं।

अच्छी आदत

अगर आपकी आदतें अच्छी हैं, तो आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

स्वास्थ्य

लेकिन कुछ बुरी आदतें घर में गरीबी बढ़ाती हैं।

गरीबी

कई लोग यात्रा करते समय बार-बार सड़क पर थूकने लगते हैं। इससे सूर्य ग्रह दोष होता है।

सड़क पर थूकना

सूर्य दोष की वजह से धन की कमी, काम में असफलता, पिता से खराब संबंध आदि जैसी समस्याएं आती हैं।

समस्या

जो लोग हमेशा नाखून चबाते रहते हैं, उनके शनि और राहु ग्रह खराब होते हैं।

नाखून चबाना

देर रात तक जागने से चंद्रमा कमजोर होता है, चंद्र दोष बनने से सुख-शांति नहीं रहती।

रात में जागना

जो लोग पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं, उनका बुध कमजोर होता है, जो उन्हें करियर में आगे नहीं बढ़ने देता।

पेड़-पौधों को नुकसान

रसोईघर और पूजा कक्ष को गंदा रखने से मंगल और बृहस्पति दोनों कमजोर होते हैं, जिससे काम में सफलता नहीं मिलती।

गंदगी

क्यों सेलिब्रिटीज को पसंद होता है Black Water?