By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
धरती पर ही ‘नरक का दरवाजा’ भी मौजूद है, यहां जाने वाला कोई भी शख्स कभी जिंदा वापस नहीं आता, और ना ही शव।
Image Source: freepik
नरक का दरवाजा मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान में मौजूद है जहां रेगिस्तान को दरवाजा कहते है।
Image Source:Freepik
यहां एक बड़ा सा गड्ढा है, जिसमें हमेशा आग जलती रहती है जो पानी डालने पर भी आज तक बुझी नहीं है।
Image Source: Freepik
1971 में तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में नेचुरल गैस का नेचुरल गेस का रहस्य पता चला था।
Image Source: Freepik
नेचुरल गैस का धमाका हुआ और 65 फीट गहरा गड्ढा बन गया। इस गड्ढे से मीथेन गैस लीक करने लगी। फैलने से बचाने के लिए आग लगाई।
Image Source: Freepik
इस क्रेटर से लगातार मीथेन गैस निकलती है, जो आग में तब्दील हो जाती है। साथ ही मीथेन और सल्फर की बदबू महसूस होती है।
Image Source: Instagram
यही वजह है कि इस गड्ढे को नरक का दरवाजा कहा जाता है। यहां जाने वाला कोई भी इंसान जिंदा वापस नहीं आता है।
Image Source: Instagram