मदर्स डे पर मां को हाथ से बनी चीजें करें गिफ्ट

11 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

आज दुनियाभर में विश्व मातृ दिवस मनाया जा रहा है। मां को समर्पित इस दिन के मौके पर आप दे सकते है मां को हाथ से बनें गिफ्ट।

मदर्स डे गिफ्ट

Image Source: freepik

मां को अगर मीठा पसंद है, तो देसी घी में बने बेसन या नारियल के लड्डू उन्हें बेहद खुश कर सकते हैं।

देसी घी के लड्डू

Image Source:Freepik

मां के लिए एक हाथ से कढ़ाई किया रुमाल, रसोई का कपड़ा या हैंडबैग बना सकती हैं यह शानदार गिफ्ट होगा।

हाथ से कढ़ाई रूमाल

Image Source: Freepik

 मां पूजा तो करती है इसके लिए आप मां के लिए एक पूजा थाली तैयार कर सकती है इसे रंगीन पेपर, फूल, दुपट्टा, दीपक आदि से सजाएं।

हाथ से तैयार पूजा थाली

Image Source: Freepik

एक पुरानी कॉपी या चार्ट पेपर लेकर मां की पुरानी तस्वीरों से एक स्क्रैपबुक या फोटो-कोलाज बनाएं और साथ में मैसेज भी लिखें।

फोटो कोलाज

Image Source: Freepik

आप मां के लिए एक खूबसूरत सा ग्रीटिंग कार्ड अपने हाथों से बना सकते हैं, जिसमें आपके एहसास और दिल छू लेने वाले शब्द लिखे हों।

ग्रिटिंग कार्ड

Image Source: Instagram