पुराना फोन को ना समझे कचरा, 'इन' वेबसाइट पर बेचें और पाएं मोटी रकम

File Photo

5G तकनीक भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तूफान ला रही है। टेलीकॉम कंपनियों ने देश में 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं, ऐसे में जो ग्राहक इतने सालों से 4जी का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे 5जी स्पीड का स्वाद चखना चाहते हैं।

File Photo

ऐसे में यूज़र्स नए 5जी स्मार्टफोन खरीदने के लिए बेताब हैं। उनके पुराने स्मार्टफोन यूज्ड मोबाइल फोन या सेकेंड हैंड स्मार्टफोन की श्रेणी में जा रहे हैं। 

File Photo

खास बात यह है कि यह सब करने के लिए आपको घर से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं है।

File Photo

Olx आपको पता ही होगा कि OLX पर पुराना सामान खरीदा और बेचा जाता है। तो यहां आप अपने पुराने मोबाइल को आसानी से बेच सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि आप किसी सिस्टम के बजाय अपने मोबाइल की कीमत खुद तय कर सकते हैं।

File Photo

Cashify कैशिफाई ऑप्शन नया है लेकिन सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने और बेचने में लोकप्रिय है। यह वेबसाइट पुराने और इस्तेमाल हो चुके स्मार्टफोन को न सिर्फ खरीदती है बल्कि बेचती भी है।

File Photo

Amazon ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon न सिर्फ नए स्मार्टफोन बेचती है बल्कि पुराने हैंडसेट भी खरीदती है। आपको पुराने स्मार्टफोन के बदले पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन एक्सचेंज ऑफर के रूप में यह वेबसाइट नया फोन खरीदने पर भारी छूट देती है।

File Photo

Flipkart Amazon की तरह Flipkart भी नए स्मार्टफोन्स की सेल पर एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। यहां भी आप अपना पुराना मोबाइल एक्सचेंज कर सकते हैं और नया फोन खरीदते समय भारी छूट पा सकते हैं।

File Photo

Cash For phone कैश फॉर फोन एक नई वेबसाइट है जो इस्तेमाल किए गए मोबाइल खरीदने में भी डील करती है। यहां आपको बताया जाता है कि बिना लॉग इन किए आपको अपने मोबाइल कंपनी के किस मॉडल के कितने पैसे मिलेंगे।

File Photo