इस जानवर का दूध होता है सबसे महंगा

1 June 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

 दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स के महत्व के बारे में बताने के लिए हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाते है।

विश्व दुग्ध दिवस

All Source:Freepik

वैसे तो हर कोई गाय और भैंस का दूध पीना हर कोई पसंद करते हैं लेकिन गधी का दूध सबसे महंगा और हेल्दी होता है।

सबसे महंगा दूध

 गधी का दूध लगभग ₹10000 प्रति लीटर तक मिलता है।

दूध की कीमत

 गधी एक दिन में केवल एक से डेढ़ लीटर दूध ही देती है। जो गाय के दूध की तुलना में काफी कम है।

एक से डेढ़ लीटर दूध

गधी के थन छोटे होते है, जिसमें से दूध निकालना मुश्किल होता है।

दूध निकालना मुश्किल

गधी के दूध में विटामिन A, C, D, E के साथ कैल्शियम, पोटेशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते है।

पोषक तत्व

 मां के दूध के समान ही यह दूध होता है जो नवजात बच्चों के लिए बेस्ट दूध होता है।

नवजात बच्चे

इसमें कम केसीन होता है जो गाय के दूध से एलर्जी वाले लोगों के लिए भी सेफ है।

एलर्जी