नौतपा के नौ दिनों में भूल से भी न करें 9 काम

26 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

ज्येष्ठ माह के 9 दिनों में सूर्य की तपिश सबसे प्रचंड होती है इसे नौतपा कहा जाता है। 25 मई से 3 जून तक इसकी अवधि रहेगी।

नौतपा

All Source:Freepik

नौतपा के दौरान भगवान सूर्य की आराधना करनी चाहिए इसका विशेष फल मिलता हैं।

सूर्य देवता

नौतपा के दौरान स्वास्थ्य और धार्मिक दृष्टिकोण से ये 9 काम शुभ नहीं माने जाते है।

9 काम

नौैतपा के दौरान बैंगन खाने की भी मनाही होती है। 

बैंगन

नौतपा के दौरान अत्यधिक तेल-मसाले युक्त भोजन करने से बचना चाहिए और मासांहार नहीं लेना चाहिए।

तेल-मसाले युक्त भोजन

नौतपा के 9 दिनों में लंबी दूरी की यात्रा भी न करें। आंधी-तूफान का खतरा होता हैं। 

ट्रेवल

सूर्य की तेज किरणों का बच्चों की सेहत का बुरा असर पड़ता है इसलिए बच्चों को दोपहर में घर से बाहर न भेजें।

बच्चों की सेहत

नौतपा के दौरान जरूरतमंदों को कुछ न कुछ चीजों का दान करना चाहिए।

जरूरत मंद

 सूर्य से संबंधित चीजें जैसे- गेहूं, गुड़, सोना, माणिक्य, तांबा, लाल वस्त्र, घी, केसर आदि जैसी चीजों का अनादर न करें।

विशेष चीजें

नौतपा के दौरान शुभ कार्य भी नहीं करने चाहिए. इस समय शादी-विवाह, मुंडन वर्जित होते है।

मांगलिक कार्य