By - Simran Singh

Image Source: Freepik

BPA की निशानी

गर्म चाय प्लास्टिक के गिलास में डालने से BPA यानी बिस्फेनॉल ए और फथालेट्स जैसे हानिकारक रसायन रिलीज होती है। 

चाय में मिलने से ये स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होता हैं

खतरनाक

बार-बार लंबे समय तक संपर्क में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों पैदा करता है। 

कैंसर

उच्च तापमान का चाय जब प्लास्टिक के संपर्क में आता है तब विषैले पदार्थ निकलकर आपके चाय में घुल सकते हैं। 

संपर्क

सिंगल-यूज प्लास्टिक गिलास अधिक हानिकारक रसायन छोड़ते हैं, जबकि फूड-ग्रेड और BPA-मुक्त प्लास्टिक बाकी प्लास्टिक से सुरक्षित होते है। 

हानिकारक रसायन

कैंसर के अलावा हार्मोन असंतुलन, प्रजनन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। 

बीमारी

प्लास्टिक के ग्लास के अलावा गर्म चाय पीने के लिए स्टील, चीनी मिट्टी या कांच के गिलास का उपयोग करना चाहिए। 

इसका करें उपयोग

कभी कभी प्लास्टिक के ग्लास का इस्तेमाल करना कम हानिकारक होता है।

कम हानिकारक